खनिज निरीक्षक कामना गौतम को सस्पेंड की मांग को लेकर तहसीलदार को मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन
कार्यवाही ना होने पर अनिश्चित हड़ताल करेगा श्रमजीव पत्रकार संघ ब्लॉक गुलाना
दीपक अग्रवाल 9977070200
शाजापुर जिले की खनिज निरीक्षक अधिकारी कामना गौतम के द्वारा पुलिस थाना सलसलाई में बालू रेत से भरे डंपर को पकड़ा था। जहां उक्त डंपर का समाचार करने पत्रकार आनंद मेवाड़ा, मनोज राजपूत ,किशोर राजगुरु रोहित आदि पहुंचे तो वहां वीडियो फोटो बनाने लगे ।ठेकेदार के गाड़ी में सवार होकर निरीक्षक कामना गौतम निरीक्षण करने पहुंची तो पत्रकार वीडियो फोटो कवरेज करने लगे जिस पर खनिज निरीक्षक बिखर गई और अभद्र व्यवहार करने लगी । अगर प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा इस तरह से पत्रकारों के साथ व्यवहार कर रहे है तो आम जनता के साथ कैसा व्यवहार करते होंगे ।
इसी बात से आहत होकर मध्य प्रदेश श्रमजीव पत्रकार संघ ब्लॉक इकाई गुलाना के द्वारा तहसीलदार को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंप कर उचित कार्रवाई कर सस्पेंड करने की मांग की गई एक हफ्ते के अंदर कार्यवाही नही की गई तो मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ धरना प्रदर्शन तहसील पूरे जिले में करेगा। इ ज्ञापन देते समय पत्रकार अमर सिंह मेवाडा आनंद मेवाड़ा किशोर राजगुरु प्रेम साहू दीवान मेवाड़ा मनोज राजपूत सलीम शेख पंकज राठौर संजय नगर सुनील गोयल गोविंद योगी रोशन मेवाड़ा गुजराती दिनेश जायसवाल सहित कई पत्रकार साथी मौजूद थे
विभागीय गाड़ी की जगह निजी ठेकेदारी गाड़ी में सवार थी खनिज अधिकारी
जिस वहां से खनिज निरीक्षक कामना गोतम पत्रकार जैसे ही समाचार कवरेज करने पहुंचे तो ठेकेदार की गाड़ी देख उसका भी वीडियो फोटो बनाने लगे जिससे आहत होकर खनिज निरीक्षक पत्रकारों पर ही अपना गुस्सा निकालने लगी ।
मामले में श्रमजीव पत्रकार संघ जिला अध्यक्ष मनोज जैन का कहना है कि ऐसी हरकतें लगातार अधिकारी पत्रकार को साथ कर रहे हैं जहां समय रहते जिम्मेदार ने इस और अंकुश नहीं लगाया तो पूरे जिले में संगठन को सड़क पर उतरने को मजबूर होना पड़ेगा वहीं जरूरत पड़े तो पूरा प्रदेश में यही स्थिति रहेगी इसकी संपूर्ण जवाबदारी प्रशासन की रहेगी।
मामले में जिला खनिज अधिकारी आरिफ खान का कहना है कि जब भी ऐसी कोई सूचना मिलती है तो विभाग की जगह किसी गाड़ी को ले जा सकते हैं वहीं पत्रकार से अभद्रता को लेकर आपसे जानकारी मिली है वही खनिज इंस्पेक्टर से बात करता हूं।
आरिफ खान जिला खनिज अधिकारी