- Advertisement -
Homeअवर्गीकृतअमृत भारत स्टेशन योजना के तहत निर्माण कार्यों का नरेंद्र मोदी ने...

अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत निर्माण कार्यों का नरेंद्र मोदी ने किया वर्चुअल भूमिपूजन

अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत निर्माण कार्यों का नरेंद्र मोदी ने किया वर्चुअल भूमिपूजन
जिले के  बेरछा और शाजापुर के रेलवे स्टेशनों का होगा विकास, रंगारंग कार्यक्रम के साथ हुआ भव्य  अयोजन 


शाजापुर। अमृत भारत योजना के तहत मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल उद्घाटन किया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि और स्कूली विद्यार्थी शामिल हुए। वहीं बच्चों ने भी रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति दी।


वर्चुअल उद्घाटन समारोह के लिए रेलवे द्वारा आयोजित कार्यक्रम में जिले जनप्रतिनिधि, मातृ शक्ति के साथ स्कूली विद्यार्थी कार्यक्रम के साक्षी बने। कार्यक्रम के लिए स्टेशन परिसर के बाहर बड़ा डोम लगाया गया जिसमे वर्चुअल प्रोग्राम देखने के लिए 5 बड़ी एलईडी स्क्रीन की व्यवस्था की गई। कार्यक्रम में स्कूली विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम स्थल पर एलईडी के माध्यम से भारतीय रेलवे के 170 वर्ष पुराने इतिहास से लेकर वर्तमान समय में भारतीय रेलवे के विकास और उसकी उन्नति की ओर अग्रसर होती भारतीय रेलवे के परिदृश्य को वीडियो के माध्यम से प्रसारित किया गया। 26 फरवरी को भारतीय रेलवे में पीएम मोदी ने देश भर में 41000 करोड़ की रेल परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकर्पण किया, जिसमें अमृत भारत रेलवे स्टेशन योजना के अंतर्गत 554 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास एवं 1500 रोड़ ओवर ब्रिजों/अंडरपास का लोकार्पण/शिलान्यास किया गया। इस कार्यक्रम के तहत रतलाम मंडल के 11 स्टेशनों इंदौर, उज्जैन, सीहोर, शुजालपुर, मक्सी, नागदा, खाचरोद, नीमच, मंदसौर , दाहोद, लिमखेड़ा सहित दो रोड अंडर ब्रिज का शिलान्यास एवं दो नवनिर्मित रोड अंडर ब्रिज को राष्ट्र को समर्पित किया गया। इसके जिससे यात्रियों को विश्व स्तरीय इंफ्रास्ट्रक्चर और यात्री सुविधा मिलेगी। इस अवसर पर मुख्य अतिथि सांसद श्री महेंद्रसिंह सोलंकी,विधायक श्री अरूण भीमावद,
एसपी यशपालसिंह राजपूत, नगर पालिका अध्यक्ष प्रेम जैन, नगर पालिका उपाध्यक्ष पं. संतोष जोशी, पूर्व विधायक पुरूषोत्तम चंद्रवंशी, किरणसिंह ठाकुर,उमेश टेलर, आशीष नगर,युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष श्याम टेलर,मण्डल अध्यक्ष राधेश्याम गुर्जर, हरिओम गोठी, नगर अध्यक्ष नवीन राठौर, मीडिया प्रभारी विजय जोशी सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि वे रेलवे के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

जिले के 6 रेलवे स्टेशनों को किया शामिल
अमृत भारत स्टेशन योजना में जिले के 6 रेलवे स्टेशन शाजापुर, मकसी, देवास, बेरछा, अकोदिया और शुजालपुर को शामिल किया गया है। जहां के स्टेशनों में सुविधा का विस्तार किया जाएगा और ये स्टेशन निर्माण पूर्ण हो जाने के बाद यह स्टेशन एयर पोर्ट की तरह दिखने लगेंगे।
विकसित भारत संकल्प का प्रतिनिधित्व करेगा देवास-शाजापुर लोकसभा क्षेत्र
सांसद महेंद्रसिंह सोलंकी ने बताया कि देवास रेलवे स्टेशन का भूमिपूजन पहले हो चुका था। वहीं अन्य रेलवे स्टेशनों के निर्माण के पहले चरण के लिए भी राशि आ चुकी है। उन्होंने बताया कि नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में हमारा देवास लोकसभा क्षेत्र रेल के मामले में विकसित होगा ओैर उनके 2047 के विकसित भारत संकल्प का हमारा संसदीय क्षेत्र प्रतिनिधित्व करेगा।
कार्यक्रम का संचालन जितेन्द्र मीणा ने किया।

- Advertisement -
दीपक अग्रवाल
दीपक अग्रवालhttps://malwanchalpost.com
प्रधान संपादक मालवांचल पोस्ट
- Advertisement -
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!
× हमसे संपर्क करें