देश से लोकतंत्र समाप्त करना चाहती है भाजपा – जीतू पटवारी
5 मार्च को शाजापुर-शुजालपुर पहुंचेंगे राहुल गांधी, बैठक लेकर कांग्रेस ने बनाई रूपरेखा
दीपक अग्रवाल 9977070200
शाजापुर। शाजापुर और शुजालपुर में राहुल गांधी की पहुंचने वाली न्याय यात्रा की तैयारियों को लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और वरिष्ठ कांग्रेस नेता सज्जन सिंह वर्मा ने कार्यकर्ताओं और पार्टी पदाधिकारियों की बैठक शाजापुर में शुक्रवार को फूलखेड़ी स्थित निजी गार्डन में ली।
बैठक में पूर्व मंत्री कराड़ा, रामवीर सिंह सिकरवार , जिला अध्यक्ष नरेश्वर प्रताप सिंह सहित पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
बैठक में आगामी 5 मार्च को राहुल गांधी के शाजापुर और शुजालपुर आगमन को लेकर रूपरेखा तैयार की गई। इस दौरान जीतू पटवारी ने बताया कि राहुल गांधी 5 मार्च को शाजापुर और शुजालपुर पहुंचेंगे और रोड शो करते हुए सभा को संबोधित करेंगे। बैठक के दौरान पटवारी ने कहा कि पांच न्याय के सिद्धांत के तहत किसानों के समर्थन मूल्य की गारंटी कांग्रेस पार्टी ने दी है। उन्होने कहा कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की सरकार बनती है तो हम मिनिमम सपोर्ट प्राइस की गारंटी देश को देंगे। हमने गारंटी दी है भोजन के अधिकार की, शिक्षा के अधिकार की, सूचना के अधिकार की और भूमि अधिग्रहण अधिनियम की। हम अधिकार युक्त देश बनाना चाहते हैं और भारतीय जनता पार्टी लोकतंत्र समाप्त करने वाला देश बनाना चाहती है। उन्होने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण हुआ, इसका पूरे देश ने स्वागत किया, लेकिन केंद्र सरकार राम मंदिर पर तो ध्यान दे रही है, लेकिन राम भक्तों पर ध्यान नही है। यही कारण है कि आज देश का किसान अपने अधिकार के लिए प्रदर्शन कर रहा है और भाजपा सरकार उन पर अश्रु गैस के गोले दाग रही है। पटवारी ने कहा कि भाजपा अपने धर्म का पालन नही करती है।
रोड शो के बाद सभा को संबोधित करेंगे राहुल
देश में राहुल गांधी के द्वारा न्याय यात्रा निकाली जा रही है। यह यात्रा 5 मार्च को शाजापुर और शुजालपुर पहुंचेगी जहां राहुल गांधी रोड शो के बाद सभा को संबोधित करेंगे। यात्रा को लेकर कांग्रेस के द्वारा जोरशोर से तैयारियां की जा रही हैं, इसीके तहत शुक्रवार को बैठक आयोजित पूरे कार्यक्रम की रूपरेखा बनाई गई। बैठक में बड़ी संख्या में कांग्रेस पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।