67वी राष्ट्रीय शालेय हॉकी प्रतियोगिता में सहारा शिक्षा समूह की छात्रा ने मध्यप्रदेश टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए पाया प्रथम स्थान
दीपक अग्रवाल 9977070200
67वी राष्ट्रीय शालेय हॉकी प्रतियोगिता जो कि ग्वालियर में 28 दिसंबर से 1 जनवरी तक आयोजित की गई उक्त प्रतियोगिता में सहारा पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की कक्षा 10वी की छात्रा *परिधि मेवाड़ा* ने मध्यप्रदेश की टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए प्रतियोगिता के सभी लीग मैच में जीत हासिल कर सेमी फाइनल में प्रवेश किया। मध्यप्रदेश की टीम ने सेमी फाइनल में झारखंड को 1 – 0 से हराते हुए फाइनल में हरियाणा को 5 – 0 से हराकर राष्ट्रीय प्रतियोगिता का खिताब अपने नाम किया।
हॉकी फीडर सेंटर कालापीपल (शाजापुर) में प्रतिदिन अभ्यास कर छात्रा ने राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए अपना स्थान सुनिश्चित किया था। परिधि की इस उपलब्धि पर स्कूल प्रबंधक महोदय डॉ मनोज दुबे, प्राचार्य मुकेश दुबे, हाई स्कूल प्रभारी शिवभरोश सिंह एवं स्टॉफ द्वारा सम्मानित किया गया एवं हॉकी कोच कुंदन पटेल, प्रशिक्षक मिकलेश विश्वकर्मा, श्रीकांत यादव, विक्रांत शिंदे, हॉकी फीडर सेंटर कोच देवेंद्र सिंह परमार, ब्लॉक क्रीड़ा प्रभारी जितेंद्र बरेलिया ने बधाई देते हुए छात्रा के उज्जवल भविष्य की कामना की।