- Advertisement -
Homeअवर्गीकृतनगर पालिका और अमृतधारा का पानी बेचने का अवैध धंधा

नगर पालिका और अमृतधारा का पानी बेचने का अवैध धंधा

नगर पालिका और अमृतधारा का पानी बेचने का अवैध धंधा

दीपक अग्रवाल 9977070200

शाजापुर। नगरपालिका के नाम का दुरूपयोग कर नगर के लोगों को शुद्ध पेयजल के नाम पर नीर अमृत इन्टरप्राईजेस अमृत धारा द्वारा अशुद्ध पेयजल पिलाया जा रहा है। अनुबंध के आधार पर कार्य नही करते हुए नीर अमृत इन्टरप्राईजेस एलएलपी इन्दौर अपनी मनमानी कर रही है। आश्चर्य इस बात का है कि नगरपालिका परिषद मामले में कार्रवाई करने की बजाय महज नोटिस देकर अपने कर्तव्यों की इतीश्री कर रही है। नतीजतन नियमों का उल्लंघन करते हुए नगर में शुद्ध के नाम पर अशुद्ध जल बेचे जाने का धंधा बेरोक-टोक जारी है। शाजापुर नगरपालिका के द्वारा अमृत धारा को शहर में एटीएम मशीन और वाहनों के माध्यम से पेयजल उपलब्ध कराने का अनुबंध किया है। अनुबंध के तहत अमृत धारा को शाजापुर नगरपालिका में बेचे जा रहे पानी की प्रतिमाह टेस्टिंग रिपोर्ट प्रस्तुत की जाना है। साथ ही नियमों के तहत कंपनी अपने बैनर पर नगरपालिका का नाम उपयोग नही कर सकती है, लेकिन बावजूद इसके नीर अमृत इन्टरप्राईजेस एलएलपी इन्दौर बेखौफ होकर नगरपालिका के नाम का पानी बेचने के गौरख धंधे में इस्तेताल कर रही है। अंचभित करने वाली बात यह है कि पानी की गुणवत्ता को लेकर अमृत धारा नगरपालिका को टेस्टिंग रिपोर्ट प्रस्तुत नही कर रही है और न ही अपने वाहन से नपा का नाम हटाया जा रहा है।

 

बावजूद इसके जब भी मामला तूल पकड़ता है तो नगरपालिका कार्रवाई के नाम पर नोटिस देकर मामले को ठंडे बस्ते में डालने का प्रयास करती है और उस नोटिस का जवाब कंपनी के जिम्मेदार देना उचित नही समझते हैं। हाल ही में नपा ने एक बार फिर से कंपनी को नोटिस देकर तीन दिनों में रिपोर्ट प्रस्तुत करने और बैनर हटाने को कहा है। हालांकि नपा के इस नोटिस का कंपनी पर हर बार की तरह इस बार भी कोई असर दिखाई नही दिया है। मामले में जब कंपनी कर्मचारियों से बात की गई तो उनका कहना है कि हमे नगरपालिका की ओर से कोई नोटिस प्राप्त नही हुआ है। अब यह बात समझ से परे है कि जब नपा ने नोटिस जारी किया है तो वह कंपनी तक क्यों नही पहुंचा? या यूं कहा जाए कि नपा ने कागजों पर दिखावटी कार्रवाई कर उसे फाईलों में दबाने का प्रयास किया है।

नपा ने जारी किया नोटिस

नीर अमृत इन्टरप्राईजेस एलएलपी इन्दौर को नगरपालिका द्वारा जारी किए गए नोटिस में कहा गया है कि आपके द्वारा शाजापुर नगर में वाटर एटीएम एवं क्वाईन वैडिंग मशीन के माध्यम से आरओ का शुद्ध पेयजल प्रदाय किया जा रहा है। आपके द्वारा नगर के विभिन्न स्थानों पर स्थापित एटीएम एवं क्वाईन वेंडिंग मशीन, जलशुद्धीकरण केन्द्र पर स्थापित संयंत्र पर एवं वाहनों पर लगाए गए बैनर में नगरपालिका परिषद शाजापुर एवं नीर अमृत इन्टरप्राईजेस एलएलपी इन्दौर का संयुक्त उपक्रम लिखवाया गया है, जो उचित नहीं है एवं साथ ही आपके द्वारा पेयजल की अधिकृत प्रयोगशाला से करवाई जा रही जांच की टेस्टिंग रिपोर्ट निकाय को उपलब्ध नहीं कराई गई है। उक्त संबंध में आपको संदर्भित सूचना पत्र जारी किया गया था एवं कई बार दूरभाष पर भी निर्देशित किया गया था, किन्तु आपके द्वारा आज दिनांक तक दिए गए निर्देश का पालन नहीं किया गया है। अत: आप सूचना प्राप्ति के तीन दिवस में नगर में स्थापित एटीएम, जल शुद्धीकरण केन्द्र पर स्थापित संयंत्र, क्वाईन मशीन एवं आपके वाहनों पर लगे बैनर से नगरपालिका परिषद शाजापुर का नाम हटवाएं एवं साथ ही पेयजल की टेस्टिंग रिपोर्ट निकाय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। अन्यथा गई समयावधि उपरान्त निकाय द्वारा एक पक्षीय कार्रवाई कर उक्त बैनरों हटाया जाएगा। हालांकि इस नोटिस को जारी हुए एक सप्ताह बीत गया है, लेकिन कंपनी ने न तो नपा का नाम अपने बैनरों से हटाया और न ही पानी की जांच रिपोर्ट प्रस्तुत की है। वहीं नपा भी नोटिस जारी कर भूल गई है।

नपा से जारी हुआ पर कंपनी को नही मिला नोटिस 

नगरपालिका के द्वारा नीर अमृत इन्टरप्राईजेस एलएलपी इन्दौर के नाम जो नोटिस जारी किया है, उसमें आश्चर्य की बात यह है कि नपा से नोटिस तो जारी हुआ है, लेकिन यह नोटिस कंपनी तक पहुंचने से पहले ही कागजी खानापूर्ति के तहत फाईलों में कहीं दबा दिया गया है। यही कारण हैकि नीर अमृत इन्टरप्राईजेस एलएलपी इन्दौर के कर्मचारियों से जब नोटिस संबंधित चर्चा की गई तो उनका कहना था कि उन्हे नपा ने किसी तरह का कोई नोटिस नही दिया है।
- Advertisement -
दीपक अग्रवाल
दीपक अग्रवालhttps://malwanchalpost.com
प्रधान संपादक मालवांचल पोस्ट
- Advertisement -
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!
× हमसे संपर्क करें