नगर पालिका और अमृतधारा का पानी बेचने का अवैध धंधा
दीपक अग्रवाल 9977070200
शाजापुर। नगरपालिका के नाम का दुरूपयोग कर नगर के लोगों को शुद्ध पेयजल के नाम पर नीर अमृत इन्टरप्राईजेस अमृत धारा द्वारा अशुद्ध पेयजल पिलाया जा रहा है। अनुबंध के आधार पर कार्य नही करते हुए नीर अमृत इन्टरप्राईजेस एलएलपी इन्दौर अपनी मनमानी कर रही है। आश्चर्य इस बात का है कि नगरपालिका परिषद मामले में कार्रवाई करने की बजाय महज नोटिस देकर अपने कर्तव्यों की इतीश्री कर रही है। नतीजतन नियमों का उल्लंघन करते हुए नगर में शुद्ध के नाम पर अशुद्ध जल बेचे जाने का धंधा बेरोक-टोक जारी है। शाजापुर नगरपालिका के द्वारा अमृत धारा को शहर में एटीएम मशीन और वाहनों के माध्यम से पेयजल उपलब्ध कराने का अनुबंध किया है। अनुबंध के तहत अमृत धारा को शाजापुर नगरपालिका में बेचे जा रहे पानी की प्रतिमाह टेस्टिंग रिपोर्ट प्रस्तुत की जाना है। साथ ही नियमों के तहत कंपनी अपने बैनर पर नगरपालिका का नाम उपयोग नही कर सकती है, लेकिन बावजूद इसके नीर अमृत इन्टरप्राईजेस एलएलपी इन्दौर बेखौफ होकर नगरपालिका के नाम का पानी बेचने के गौरख धंधे में इस्तेताल कर रही है। अंचभित करने वाली बात यह है कि पानी की गुणवत्ता को लेकर अमृत धारा नगरपालिका को टेस्टिंग रिपोर्ट प्रस्तुत नही कर रही है और न ही अपने वाहन से नपा का नाम हटाया जा रहा है।