मध्य प्रदेश सहकारिता समिति कर्मचारी महासंघ ने विभिन्न मांगो को लेकर मुख्यमंत्री को सौपा ज्ञापन
दीपक अग्रवाल 9977070200
मध्य प्रदेश सहकारिता समिति कर्मचारी महासंघ ने विभिन्न मांगो को लेकर मुख्यमंत्री को ज्ञापन देकर लंबे समय से चली आ रही मांगो को पूरा करने के लिए भोपाल स्थित आवास पर मुलाकात कर बताया कि शासन द्वारा पैक्स कर्मचारियों के 60 प्रतिशत भर्ती की चयन प्रकिया जो कि जिला सहकारी बैंकों में किया जाना है। इस प्रकिया में अधिकांश जिला बैंकों द्वारा चयन प्रकिया के माध्यम से पात्र अपात्र सूचियां जारी कर दी गई है किन्तु आज दिनांक तक नियुक्तियां नहीं की गई है। तत्काल नियुक्ति आदेश जारी किया जावें ।
प्रशासन द्वारा जो 40 प्रतिशत सीधी भर्ती से समिति प्रबंधकों की भर्ती की गई 2 है उनके नियुक्ति आदेश पर तत्काल रोक लगाई जावे। जब तक 60 प्रतिशत भर्ती की प्रकिया पूर्ण नहीं होती तब तक 40 प्रतिशत भर्ती को रोका जावे ।
शासन द्वारा आंदोलन के समय पैक्स के कर्मचारियों को तीन लाख रूपये
वेतन हेतु एवं तीन हजार रूपये विकेताओं को वेतन हेतु केबिनेट में मंजूरी दी गई जिसके आदेश आज दिनांक तक जारी नहीं किये गये। तत्काल प्रभाव से आदेश जारी किये जायें एवं संस्था के समस्त कर्मचारियों को महिने की एक तारीख को वेतन उनके बैंक खाते में दिया जावे ।
ज्ञापन सोपते समय संघ के कुंवर बी एस चौहान प्रदेश अध्यक्ष, के.पी.झाला,शैलेष उपाध्याय प्रदेश उपाध्यक्ष, लखन कुंभकार जिला अध्यक्ष शाजापुर सुरेश उपाध्याय प्रचार मंत्री, रामकुमार अवस्थी जिला अध्यक्ष छतरपुर , उपस्थित थे।