पानी भरने की बात पर दलित को पीटा, बेरछा थाने में मुकदमा दर्ज
शाजापुर बेरछा। शासकीय हैंडपंप से पानी भरने की बात को लेकर दलित युवक के साथ मारपीट के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। भगवानसिंह पिता सिद्धनाथ चोडिय़ा निवासी लालाखेड़ी घटियाखुर्द गांव के सार्वजनिक हैंडपंप से रविवार को पानी भर रहा था। इस बात से नाराज होकर जितेंद्र राजपूत ने जातिसूचक गालियां देते हुए मारपीट कर भगवानसिंह को घायल कर दिया था। मामले में बेरछा पुलिस द्वारा आरोपी जितेंद्र पर मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया गया है। उक्त जानकारी थाना प्रभारी मदन लाल इवने ने दी