सहारा पब्लिक स्कूल कालापीपल की छात्रा ने राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में पाया प्रथम स्थान

दीपक अग्रवाल 9977070200
कालापीपल- शालेय शिक्षा विभाग द्वारा एथलेटिक्स प्रतियोगिता का राज्य स्तरीय आयोजन मुरैना में 25 से 30 नवंबर तक हुआ। उज्जैन संभाग के शाजापुर जिले के कालापीपल स्थित सहारा पब्लिक स्कूल की छात्रा कुमारी विद्या परमार पिता राजकुमार परमार ने परचम लहराते हुए स्कूल का नाम रोशन किया। मध्य प्रदेश में गोला फेक मिनी वर्ग बालिका में प्रथम स्थान प्राप्त किया । छात्रा विद्या अब नेशनल प्रतियोगिता में भाग लेगी। पूरे मध्य प्रदेश के 20 खिलाड़ियों में सबसे ज्यादा गोला फेक( 7,30 मीटर) कर छात्रा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।







