हजारों समर्थकों के साथ भरा भीमावद ने नामांकन
दीपक अग्रवाल 9977070200
शाजापुर । मेरे विधायक कार्यकाल के दौरान मैंने ट्रामा सेंटर , केंद्रीय विद्यालय, पॉलिटेक्निक महाविद्यालय, स्कूलों के उन्नयन सहित स्वास्थ्य सेवाओं और शिक्षा के क्षेत्र में क्षेत्र में अनेक उपलब्धियां हासिल की। साथ ही क्षेत्र में मेंने सड़कों के जाल बिछाने का काम किया लेकिन पिछले 5 वर्षों में क्षेत्र काफी पीछे गया है। जिसे विकास की रफ्तार पर लाने के लिए क्षेत्र में कमल खिलाना अत्यंत आवश्यक है यदि मुझे क्षेत्र की जनता सेवा करने का अवसर प्रदान करती है तो क्षेत्र के हर मतदाता के मान सम्मान और स्वाभिमान की रक्षा करने का काम किया जाएगा और यह जन सेवक आधी रात को भी उनके लिए सदैव तैयार खड़ा मिलेगा।
क्षेत्रवासी जानते हैं कि मध्य प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नर्मदा शिप्रा और नर्मदा कालीसिंध लिंक परियोजनाओं का भूमि पूजन किया था और तभी से यह योजना प्रारंभ की गई थी जिसके भूमि पूजन में मैं स्वयं विधायक के रूप में सम्मिलित हुआ था लेकिन वर्तमान विधायक प्रेस को झूठी और भ्रामक जानकारी प्रदान कर रहे हैं और झूठा श्रेय लेने की कोशिश कर रहे हैं । जबकि नर्मदा मैया को शाजापुर की धरती पर लाने की योजना पर काम मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की भाजपा सरकार ने प्रारंभ किया है।
उक्त बातें भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी अरुण भीमावत ने अपनी नामांकन रैली के समापन अवसर पर स्थानीय बस स्टैंड पर विशाल आम सभा को संबोधित करते हुए कही। इसके पूर्व पार्टी कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी बड़ी संख्या में स्थानीय ओंकारेश्वर मंदिर पर एकत्रित हुए और वहां से नामांकन रैली प्रारंभ हुई जो छोटा चौक,आजाद चोक,नई सड़क होती हुई बस स्टैंड पहुंची जहां पर रैली का समापन हुआ।
युवा मोर्चा ने दिखाया दम हजारों युवा कार्यकर्ताओ से पहुंचे नामांकन रैली
नामांकन रैली में विशेष रूप से युवाओं का उत्साह देखते ही बनता था हजारों की संख्या में युवा कार्यकर्ता युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष श्याम टेलर के नेतृत्व में रैली में शामिल हुए और सैकड़ो वाहनों के काफिले के साथ कार्यकर्ताओं के हुजूम ने पूरे नगर में घूम कर पूरे क्षेत्र को ऊर्जा से भर दिया।पूरी सड़के कार्यकर्ताओं से पट गई और रैली में पैर रखने की भी जगह नहीं थी।
रैली में बड़ी संख्या में महिला मोर्चा की कार्यकर्ता भी शामिल हुई और भारतीय जनता पार्टी जिंदाबाद और मोदी शिवराज जिंदाबाद के नारों के साथ लाडली बहना जिंदाबाद के नारे भी लगे सभी महिलाओं ने रैली में उत्साह से भाग लिया। रैली में बड़ी संख्या में समाज जन और पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित रहे 3 किलोमीटर लंबे पूरे रैली मार्ग पर बड़ी संख्या में पार्टी के झण्डे बेनर ओर स्वागत मंच नजर आ रहे थे।