बेरछा पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी अवैध शराब के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही
दीपक अग्रवाल 9977070200
शाजापुर। बेरछा पुलिस ने दो अलग-अलग स्थानों पर दबिश देकर खेत में रखी हजारों रुपये की अवैध शराब बरामद करने में सफलता हासिल की है। साथ ही शराब बनाने के लिए रखा गया लाखों रुपये का महुआ लहान भी जब्त किया गया है। जिले में चलाए जा रहे अवैध शराब की धरपकड़ अभियान के तहत शनिवार को बेरछा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि मुकेश पिता सजन कंजर उम्र करीबन 48 साल निवासी रुलकी कंजर डेरा अपने खेत पर अवैध शराब लाकर क्वाटर और हाथ भट्टी की कच्ची शराब बेच रहा है। साथ ही उसके पास हाथ भट्टी की कच्ची शराब लहान रखा है। सूचना पर पुलिस रुलकी स्थित मुकेश कंजर के खेत पर पहुंची। पुलिस को देखकर आरोपी भाग गया। इस दौरान खेत में रखी 350 क्वार्टर देसी प्लेन शराब किमती 22750 रुपये, 04 केन 40-40 लीटर की फुल भरी हुई जिसमें लगभग 160 लीटर कच्ची हाथ भट्टी की शराब कीमत 32000 रुपये थी जिसे पुलिस ने जब्त किया। इसीके साथ चार ड्रम में शराब बनाने के लिए रखे सड़े हुए महुआ कीमत 134750 रुपये भी जब्त किए। वहीं मुखबिर की सूचना पर आरोपी राकेश पिता ग्यारसिया कंजर उम्र करीबन 50 साल रुलकी कंजर डेरा के खेत पर दबिश देकर 06 केन 40-40 लीटर की फुल भरी हुई जिनमें करीबन 240 लीटर कच्ची हाथ भट्टी की शराब कीमत 48000 रुपये, शराब बनाने के लिए रखे पांच ड्रम सड़े हुए महुआ कीमत 148000 रुपये बरामद किए गए। पुलिस ने आरोपी मुकेश पिता सजन कंजर, आरोपी राकेश पिता ग्यारसिया कंजर के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया है। आरोपी फरार हैं जिन्हे जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा। उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी सुन्दरसी एमएस जगेत, थाना प्रभारी सलसलाई अर्जुनसिंह मुजाल्दे, थाना प्रभारी मदन इवने, उनि सुरेश बनकर, उनि रामचरण धनगर, सउनि कैदार पटेल, रामेश्वर पटेल, सउनि सुरेन्द्र घनघोरिया, प्रआर 368 राजेश पटेल, का प्रआर 585 विशाल पटेल, का प्रआर 530 जीवन पांचाल, का प्रआर 406 पदमसिंह, आर 160 रोहित पटेल, आर 269 रोहित, आर 316 राहुल, आर 140 श्रवण सिन्हा, महिला आर 561 शोभना, 252 ओमकुंवर, सैनिक 101 साबिर खान, 33 कालूसिंह, 130 सूरजसिंह की सराहनीय भूमिका रही।