अवैध मादक पदार्थ की तस्करी के विरुद्ध बेरछा पुलिस ने की कार्रवाई, गांजा के साथ आरोपी गिरफ्तार
दीपक अग्रवाल 997707020 शाजापुर। शाजापुर पुलिस अधीक्षक यशपाल सिंह राजपूत, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक टी एस बघेल के निर्देशन में व त्रिलोक चंद पंवार एसडीओपी बेरछा अनुभाग के नेतृत्व में चलाए जा रहे अवैध मादक पदार्थ अभियान के तहत थाना बेरछा जिला शाजापुर को अवैध रूप से गांजा ले जा रहे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। बेरछा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि मालीखेड़ी जंगल तरफ से एक व्यक्ति बेरछा शाजापुर रोड तरफ आ रहा है जिसके पास एक नीले कलर की कपड़े की थैली में अवैध मादक पदार्थ गांजा रखा हुआ है। सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी की और बताए गए हुलिया के व्यक्ति को पकड़ा। पूछताछ पर आरोपी ने अपना नाम जाकिर पिता मजीद खान उम्र 44 वर्ष निवासी भुमडिय़ा बेरछा का होना बताया। तलाशी के दौरान आरोपी के कब्जे वाली नीले कलर की थैली से 01 किलो 200 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा कीमत 22 हजार रुपये बरामद किया गया। आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 233/23 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबध्द किया गया। कार्रवाई में थाना प्रभारी मदन इवने, सउनि कैदार पटेल, सउनि रामेश्वर पटेल, का. प्रआर. 530 जीवन पांचाल, का प्रआर 368 राजेश पटेल, का. प्रआर 585 विशाल पटेल, आर 160 रोहित पटेल की सराहनीय भूमिका रही।