हाथों से मिट्टी की गणेश प्रतिमा बना रहीं अलका भावसार
मिट्टी की प्रतिमा बनातीं अलका भावसार
शाजापुर। ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग में कार्यरत अलका श्रीवास्तव अपने विभागीय कार्यों को पूरा करने के साथ ही विभिन्न प्रकार की कलाओं में रुचि रखते हुए लोगों को ईको फें्रडली चीजों के इस्तेमाल को लेकर जागरूक करने का कार्य भी कर रही हैं। आगामी दिनों में गणेश चतुर्थी आने वाली है ऐसे में लोगों को मिट्टी की गणेश प्रतिमा की स्थापना करने हेतु प्रेरित करने के लिए अलका स्वयं अपने हाथों से मिट्टी की प्रतिमा का निर्माण कर रही हैं। अलका ने बताया कि वह विगत तीन-चार सालों से अपने हाथों से मिट्टी के गणेश की प्रतिमा तैयार कर सभी तक पहुंचाती हैं। मिट्टी की प्रतिमाएं अन्य जिलों के लोगों को भी देती हैं, ताकि पूजा के साथ पर्यावरण एवं प्रकृति संरक्षण को लेकर भी लोग जागरूक हो सकें। उन्होने बताया कि मिट्टी की प्रतिमाएं स्थापना के बाद घर पर ही विसर्जन करें जिससे नदियां एवं तालाब स्वच्छ रहें।