दीप्ति कान्वेंट स्कूल शुजालपुर में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन
दीपक अग्रवाल 9977070200
शुजालपुर । दीप्ति कॉन्वेंट स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया ।जिसमे मुख्य अतिथि स्कूल प्रबंधन के फादर एंटोनी पेरुमन्नुर थे। फादर एंटोनी ने विज्ञान प्रदर्शनि का उद्घाटन किया , जिसमे कक्षा नर्सरी से 12 वी के बच्चो ने शानदार मॉडल बनाकर मॉडल बनाकर अपने अपने क्लब को गौरवान्वित किया l
फादर एंटोनी पेरुमन्नुर ने कहा भारत ने चंद्रयान 3 को सफलता पूर्वक चांद पर स्थापित किया । इसरो के सभी वैज्ञानिकों को इस महान उपलब्धि के लिए बधाई दी।
इस अवसर पर स्कूल मैनेजर फादर पॉल ने कहा कि वैज्ञानिक बनने की शुरुवात ऐसे ही छोटे- छोटे मॉडल बनाकर होती है। इससे बच्चो में विज्ञान के प्रति रूचि पैदा होती है और वे आसानी से इन विषयो को समझ जाते है l विज्ञान मेले के सफल आयोजन के लिए सभी टीचर को स्टूडेंट को बहुत बहुत शुभकामनाएं दी l