भाजपा जिला कोषाध्यक्ष किरण ठाकुर के रिश्तेदारों ने किया भाजपा जिला मीडिया प्रभारी जोशी पर हमला ,प्रकरण दर्ज
आरोपियों पर पुलिस ने किया विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज
शाजापुर। अनुशासन का दावा करने वाली भाजपा के पदाधिकारी मंच पर बैठने की बात को लेकर अपनी ही पार्टी के पदाधिकारी के साथ विवाद पर उतारू हैं, और इस विवाद को शांत करने की बजाय संगे-संबधी हिंसा कर गुंडागर्दी दिखा रहे हैं। यही कारण है कि मंच पर बैठने की बात को लेकर हुए विवाद के बाद भाजपा जिला कोषाध्यक्ष के सगे-संबंधियों ने भाजपा जिला मीडिया प्रभारी के घर में घूसकर गालियां देते हुए मारपीट की। मामले में चार आरोपियों के विरूद्ध पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। भाजपा जिला मीडिया विजय जोशी पिता कमल जोशी आयु 36 साल निवासी महूपुरा राम मंदिर के पास शाजापुर ने थाना कोतवाली पर एफआईआर दर्ज कराते हुए बताया कि 26 अगस्त 23 को भाजपा पार्टी की बात पर उनका विवाद भाजपा के कोषाध्यक्ष किरण ठाकुर निवासी भगतसिंह मार्ग महूपुरा से हो गया था। इसी बात को लेकर 27 अगस्त 23 की रात करीब 08.30 बजे उनके घर में किरण ठाकुर के सगे-संबधी उदीत ठाकुर, दिपान्जय ठाकुर, विशाल ठाकुर उर्फ भोला ठाकुर, नरेश ठाकुर सभी निवासी महूपुरा अपने साथियों के साथ जबरन आ घुसे और अश्लिल गालियां देते हुए मारपीट करने लगे। आरोपी कह रहे थे कि तूने हमारे काका किरण ठाकुर के साथ विवाद किया है इसका अंजाम भुगतना पड़ेगा। आरोपियों ने लाठियों से मारपीट की और बीच बचाव करने आए अमर जोशी, विशाल जोशी के साथ भी मारपीट की जिससे वह भी घायल हो गए। जोशी ने पुलिस को बताया कि आरोपी दिपान्जय के पास तलवार भी थी जिसे उसके साथ आए लोग लेकर चले गए। सभी जाते वक्त बोलकर गए कि आज के बाद हमारे काका किरण ठाकुर से विवाद किया और हमारी रिपोर्ट पुलिस में की तो तूझे जान से खत्म कर देंगे। मारपीट में मीडिया प्रभारी जोशी के 12 हजार रुपये भी गिर गए। मामले में पुलिस ने जोशी की शिकायत पर आरोपी उदीत ठाकुर, दिपांज्य ठाकुर, विशाल उर्फ भोला ठाकुर, नरेश ठाकुर और उसके अन्य साथियों के खिलाफ धारा 458, 147, 148, 323, 294 और 506 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया है।