गुरुकुल अभयपुर में दो संस्थाओं का ध्वजारोहण किया गया
शाजापुर/अभयपुर । आज का विद्यार्थी कल के भारत का निर्माता होगा। इस भावी निर्माता को सुशिक्षित और सुसंस्कृत करने का दायित्व हमारे शिक्षकों का है। ये विचार गुरुकुल उ. मा. वि. अभयपुर और गायत्री एकेडमी अभयपुर की प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सुरेश जी वर्मा ने व्यक्त किए। उन्होंने आगे कहा कि विद्यार्थियों को यह भी सिखाना है कि ये जो हम स्वतंत्रता के वातावरण में सांस ले रहें हैं वह हमें आसानी से नहीं मिली है। इसके लिए जहां एक ओर महात्मा गांधी ने अहिंसा के हथियार से लड़ाई लड़ी वहीं दूसरी ओर भगतसिंह, चंद्रशेखर आजाद, लक्ष्मीबाई जैसे स्वतंत्रता सैनानियों ने अपने प्राणों का बलिदान किया है। हमें इन शहीदों के बलिदान को व्यर्थ नहीं जाने देना है। सभी नागरिक राष्ट्र की एकता और अखंडता के लिए कार्य करें।
इस अवसर पर दोनों संस्थाओं के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय भावना से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए
प्रबंधन समिति के उपाध्यक्ष किशोर सिंह पाटीदार “बाबूजी” ओर से हाईस्कूल और हायर सेकेंड्री 2023 में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थी सुमित पाटीदार और नैना विश्वकर्मा को जितेंद्र पाटीदार ने विजेता कप और पुरुस्कार दिए। पूर्व शिक्षक नरेंद्र तारे को शाल श्रीफल से सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर समिति के सचिव रामदयाल पाटीदार, संस्था के प्राचार्य सुनील चौहान आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन प्रबंध संचालक मनोहर राय ने किया।