- Advertisement -
Homeशिक्षाएम जी कॉन्वेंट स्कूल के टॉपर्स

एम जी कॉन्वेंट स्कूल के टॉपर्स

आईसीएसई कक्षा 10वीं और आईएससी 12वीं परीक्षा में एम जी कान्वेंट के विद्यार्थी रहे टॉप पर

दीपक अग्रवाल 9977070200
शाजापुर। आईसीएसई बोर्ड के द्वारा हाई स्कूल परीक्षा के परिणाम घोषित किए गए। आईसीएसई बोर्ड से संबद्ध शहर के एक मात्र विद्यालय महात्मा गांधी कॉन्वेन्ट उमा विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने अपने परीक्षा परिणामों के द्वारा एक नया कीर्तिमान रचते हुए अपने विद्यालय, अभिभावकों एवं शहर को गौरवान्वित किया। विद्यालय प्रबंधक फॉदर जॉर्ज थोप्पिल ने बताया कि इस वर्ष कक्षा दसवीं में विद्यालय के 118 तथा कक्षा बारहवीं में 79 छात्र-छात्राएं परीक्षा में सम्मिलित हुए थे। इस वर्ष आईसीएससी 10वीं की परीक्षा में आर्थव नवाब 96.8 प्रतिशत के साथ प्रथम, रिफा कुरैशी 95 प्रतिशत लेकर द्वितीय तथा मधुर तारे 94.6 प्रतिशत के साथ तृतीय स्थान पर रहे। साथ ही आईएससी 12वीं बोर्ड परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए शानदार सफलता प्राप्त की। 12वीं की परीक्षा में गणित विज्ञान में सुजलकुमार जैन 95.25 प्रतिशत के साथ प्रथम, मितांषी भावसार 94 प्रतिशत के लेकर द्वितीय तथा गौरव जैन 93.75 प्रतिशत के साथ तृतीय स्थान पर रहे। विज्ञान संकाय में जिया जादव 91.5 प्रतिशत के साथ प्रथम, रौनक पाटीटार 91 प्रतिशत लेकर द्वितीय स्थान पर रहीं और वाणिज्य संकाय में कार्तिका गोठवाल 90 प्रतिशत के साथ प्रथम स्थान, अक्षिता शर्मा 87.5 प्रतिशत लेकर द्वितीय स्थान पर रहीं। विद्यालय प्राचार्य साइमन ने बताया कि विद्यालय प्रबंधन के द्वारा बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी के लिए विशेष रणनीति अपनाते हुए शिक्षक-शिक्षिकाओं के द्वारा छात्र-छात्राओं को परीक्षा के लिए तैयार किया जाता है। विद्यालय प्रबंधन की इसी योजनाबद्ध तैयारी का ही नतीजा है कि प्रतिवर्ष विद्यालय की बोर्ड कक्षाओं का परिणाम उत्कृष्ट रहता है। इस साल भी छात्र-छात्राओं ने विद्यालय परंपरा को कायम रखते हुए उत्कृष्ट परिणाम लाकर विद्यालय के प्रयासों को सार्थक एवं सफल प्रमाणित किया है।

- Advertisement -
दीपक अग्रवाल
दीपक अग्रवालhttps://malwanchalpost.com
प्रधान संपादक मालवांचल पोस्ट
- Advertisement -
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!
× हमसे संपर्क करें