- Advertisement -
Homeशाजापुरपुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर शिक्षक और अधिकारियों ने निकाली...

पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर शिक्षक और अधिकारियों ने निकाली रैली, सौंपा ज्ञाप

पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर शिक्षक और अधिकारियों ने निकाली रैली, सौंपा ज्ञापन

दीपक अग्रवाल 9977070200

शाजापुर। नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम मध्यप्रदेश के बैनरतले जिलेभर के शिक्षक, अधिकारी और कर्मचारियों ने शहर में वाहन रैली निकालकर राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर रविवार को स्थानीय उत्कृष्ट विद्यालय परिसर से वाहन रैली निकाली गई। रैली बस स्टैंड, नई सडक़, बड़ा चौक, हुसैनी चौक, सोमवारिया बाजार, मगरिया चौराहा, टेंशन चौराहा होते हुए पुन: बस स्टैंड पहुंची और यहां ज्ञापन सौंपा गया। सौंपे गए ज्ञापन में बताया कि मध्यप्रदेश में लगभग 6.50 लाख शिक्षक, अधिकारी और कर्मचारियों के लिए नेशनल पेंशन स्कीम योजना लागू है। यह नेशनल पेंशन स्कीम एनपीएस शेयर मार्केट और एन्युटी की ब्याजदर पर आधारित है, जिसमें पेंशन की कोई निश्चित गारंटी नहीं है और न ही इसमें प्राप्त पेंशन राशि आत्मनिर्भर जीने योग्य है। कर्मचारी की आकस्मिक मृत्यु होने पर पारिवारिक पेंशन का प्रावधान भी नहीं है। इसीके साथ नेशनल पेंशन स्कीम से प्राप्त पेंशन की राशि में महंगाई के साथ कोई वृद्धि भी नहीं होती है। इस स्कीम से सेवानिवृत्ति पर पांच सौ, एक हजार से लेकर तीन हजार रुपये तक ही पेंशन मिल रही है, ऐसे में नई पेंशन योजना बंद कर मध्यप्रदेश एवं केन्द्र शासन के समस्त एनपीसीधारी शिक्षकों, कर्मचारियों, अधिकारियों को पुरानी पेंशन योजना का लाभ दिया जाए, ताकि सेवानिवृत्ति के बाद आर्थिक संकट खड़ा न हो। साथ ही मध्यप्रदेश शासन के उपक्रम एवं स्वायत संस्थान सहित मध्यप्रदेश में कार्यरत नवीन शैक्षणिक संवर्ग के शिक्षकों को प्रथम नियुक्ति दिनांक से सेवा अवधि की गणना के साथ वरिष्ठता का लाभ पेंशन और ग्रेच्युटी में दिया जाए। ज्ञापन देते समय बड़ी संख्या में शिक्षक-शिक्षिका एवं अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे। जिलाध्यक्ष योगेश भावसार, आत्माराम गुर्जर, महिला मोर्चा की आरती शर्मा, रीना खिंची, सविता तिवारी, गोपालकृष्ण शर्मा, गौरेलाल सूर्यवंशी, नंदकिशोर विश्वकर्मा आदि मौजूद थे।


- Advertisement -
दीपक अग्रवाल
दीपक अग्रवालhttps://malwanchalpost.com
प्रधान संपादक मालवांचल पोस्ट
- Advertisement -
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!
× हमसे संपर्क करें