भाजपा ने जिले के हर बूथ पर मनाई संविधान निर्माता डॉ आंबेडकर की जयंती
दीपक अग्रवाल 9977070200
शाजापुर।भारत के संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की 132वी जन्म जयंती भारतीय जनता पार्टी द्वारा जिले के 834 बुथ केंद्रों पर मनाई गई। जगह जगह उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हे पुष्पांजलि दी गई।
भाजपा जिला मीडिया प्रभारी विजय जोशी ने बताया की भाजपा द्वारा यह कार्यक्रम प्रदेश नेतृत्व के आवाहन पर प्रदेश के प्रत्येक जिले में एवं प्रत्येक बुथ पर पार्टी के स्थापना दिवस 6 अप्रैल से 14 अप्रैल तक चलने वाले सामाजिक न्याय सप्ताह के अंतर्गत हुए विभिन्न कार्यक्रमो का हिस्सा था। जिसे जिला मुख्यालय पर एवं प्रत्येक बुथ पर करना था। इसी तारतम्य में शाजापुर जिला मुख्यालय पर महूपुरा चौराहा पर स्थित बाबा साहब की प्रतिमा पर पार्टी द्वारा माल्यार्पण किया गया एवं जयंती पर भाजपा के अनुसूचित जाति मोर्चा द्वारा कार्यक्रम में बाबा साहब के द्वारा किये गए कार्यो को याद कर उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित किया। इस अवसर पर भाजपा जिला महामंत्री संतोष बराड़ा, नगर अध्यक्ष नवीन राठौर, जिला मीडिया प्रभारी विजय जोशी, कालूराम केम, विक्रम मालवीय, श्रीमती मधु दवे, श्रीमती प्रमिला मुहाड़कर, श्रीमती किरण पाटीदार, कुंदन जाटव, राजू मंडोवर, राहुल मंडोवर, दीपक खरे, संदीप भेरवे, जितेंद्र मकवाना, नितिन मालवीय, अमित जाटव, नरेंद्र मालवीय, मनोहर अहिरवार, श्याम मांडोवार आदि उपस्थित थे।
इसी प्रकार भाजपा जिला कार्यालय पर भी बाबा साहब के चित्र पर माल्यर्पण कर उपस्थित कार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुए डॉ साहब के जीवन और प्रकाश डाला गया। इस अवसर पर जिला महामंत्री दिनेश शर्मा, जिला कार्यालय मंत्री विपुल कसेरा, प्रेम मालवीय, राकेश सोलंकी, दीपक वर्मा, राजेंद्र गवली, मुकेश पंवार, चेतन मालवीय आदि उपस्थित थे।