मध्य प्रदेश सहकारिता समिति कर्मचारी महासंघ भोपाल ने विभिन्न मांगो को लेकर किया आंदोलन
दीपक अग्रवाल 9977070200
भोपाल। मध्य प्रदेश सहकारिता समिति कर्मचारी महासंघ भोपाल के प्रदेश अध्यक्ष बीएस चौहान के नेतृत्व में भोपाल में आंदोलन किया । उक्त आंदोलन में सैकड़ों की संख्या में कर्मचारी प्रदेश भर से 7 अप्रैल को भोपाल पहुंचे। मध्य प्रदेश सहकारिता समिति कर्मचारी महासंघ शाजापुर जिला अध्यक्ष लखन कुंभकार के नेतृत्व में प्रतिनिधी मण्डल भोपाल पहुंचा और आंदोलन में भाग लिया। कर्मचारी महासंघ ने लंबित मांगों को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया के नाम ज्ञापन ओएसडी मिश्रा जी को दिया । ओएसडी मिश्रा ने कर्मचारी संघ के प्रतिनिधि मंडल की मांगे शीघ्र मुख्यमंत्री को बताने और निराकृत करने का आश्वासन दिया ।
सहकारीता समिति कर्मचारी संघ की मुख्य मांगे
मध्य सहकारीता समिति कर्मचारी संघ की मांग है की पैक्स सहकारी संस्थाओं में कार्यरत प्रभारी प्रबंधक, सहायक प्रबंधक, लिपिक, कैशियर,विक्रेता, कनिष्ठ विक्रेता,कंप्यूटर ऑपरेटर, भ्रत्य, चौकीदार तुलावटी आदि कर्मचारियों का वर्ष 2019 में जारी सेवा नियम आदेश से लाभ का बिंदु हटाकर जारी वेतनमान तत्काल लागू किया जाए एवं वर्ष 2021 में जारी शासन की कमेटी की रिपोर्ट का पालन किया जाए। सहकारी संस्था मे कार्यरत कर्मचारियों ने मांग रखी की वे कमीशन पर कार्य नही करना चाहते। शासन के अन्य विभाग के कर्मचारियों की भांति वेतनमान मिलना चाहिए। प्राइवेट उपभोक्ता भंडार,स्व सहायता समूह, समिति आदि को ₹200 प्रति क्विंटल कमीशन एवं 2 किलो प्रति क्विंटल शॉर्टेज दी जाने के आदेश जारी किए जाएं। अगर मध्य प्रदेश सरकार उक्त मांगो को नही मानती है तो पुनः भोपाल में जंगी प्रदर्शन,धरना, चक्काजाम,घेराव आदि किया जाएगा।