शाजापुर। नवागत पुलिस अधीक्षक ने पुलिस बल के साथ शहर का भ्रमण किया और आने वाले त्यौहारों की तैयारियों को देखा तथा इलाके की भी विस्तृत रूप से जानकारी ली। पुलिस अधीक्षक यशपालसिंह राजपूत दलबल के साथ शहर के मगरिया चौराहा, चौक बाजार, नई सडक़ आदि स्थानों पर पैदल भ्रमण पर निकले। पुलिस अधीक्षक ने जिले के संवेदनशील थाना क्षेत्रों के भ्रमण कर वहां के इलाकों का जायजा लिया थाl इसके पश्चात शनिवार रात को वह शाजापुर जिला मुख्यालय पर शहर में पैदल भ्रमण पर निकले। शहर की कानून व्यवस्था की क्या स्थिति है इस बारे में उन्होने पुलिस अधिकारियों से चर्चा की। साथ ही संवेदनशील इलाके कौन से हैं, धार्मिक जुलूस कहां से शुरू होते हैं और कहां पर समाप्त होते हैं। इमामबाड़ा कहां है। ये सब जानकारी हासिल की और मौका मुआयना किया। इस दौरान एसपी ने शहरवासियों से भी मुलाकात कर चर्चा की। इस दौरान एएसपी टीएस बघेल, एसडीओपी दीपा डोडवे सहित पुलिसकर्मी मौजूद थे।