- Advertisement -

घट स्थापना के साथ शुरू हुआ मां भवानी की भक्ति का पर्व नवरात्रि, राजरानी राजेश्वरी मंदिर परिसर में पंद्रह दिवसीय मेला भी आरंभ

 

दीपक अग्रवाल 9977070200

शाजापुर। घट स्थापना के साथ चैत्र नवरात्रि का शुभारंभ बुधवार को हुआ और मां की आराधना एवं दर्शन के लिए अलसुबह से लेकर रात तक भक्तों का तांता नगर के देवी मंदिरों में लगा रहा। शहर के प्रसिद्ध मां राजराजेश्वरी मंदिर में सुबह घट स्थापना कर महाआरती की गई। इसीके साथ मंदिर परिसर में लगने वाले 15 दिवसीय मेले का भी शुभारंभ हो गया। गौरतलब है कि मां भवानी की आराधना और भक्ति के पर्व नवरात्रि पर देवी मंदिरों में प्रतिदिन विभिन्न धार्मिक आयोजन किए जाएंगे। शक्ति की उपासना के पर्व चैत्र नवरात्रि पर मां आदिशक्ति के नौ स्वरूपों की पूजा की जाएगी। नवरात्रि के पहले दिन भक्तों ने मां शैलपुत्री स्वरूप की पूजा कर मंगलकामनाएं की। वहीं शहर के प्रसिद्ध मां राजराजेश्वरी मंदिर में रात 9 बजे मां की महाआरती कर प्रसादी का वितरण किया गया।

नौ दिनों तक चलेगा आराधना का दौर

उल्लेखनीय है नवरात्रि में प्रतिदिन उपवास रख कर दुर्गा सप्तशती और देवी का पाठ किया जाएगा। इन दिनों में किए गए इन पाठों का विशेष महत्व है। नवरात्रि के नौ दिनों में नौ ग्रहों की शान्ति पूजा की जाएगी और मां भवानी को मनाने और उनकी कृपा दृष्टि पाने के लिए मां के भक्तों द्वारा उपवास किए जाएंगे। वहीं कुछ भक्तों द्वारा अपनी मनोकामना पूर्ण कराने के लिए नंगे पैर रहकर भी मां की आराधना की जाएगी और भक्ति का यह दौर पूरे नौ दिनों तक चलेगा। शहर के रूपामाता मंदिर, मरीमाता मंदिर, बिजासन माता, चामुंडा माता, दुर्गा माता मंदिर, लालबाई-फूलबाई माता मंदिर सहित अन्य मंदिरों में प्रतिदिन मां का विशेष श्रंगार किया जाएगा।

राजराजेश्वरी मंदिर परिसर में बनने वाले डोम का भूमिपूजन

घट स्थापना के बाद नगर के राजराजेश्वरी मंदिर परिसर में 45 लाख रुपए लागत से निर्मित होने वाले डोम का भूमिपूजन मध्यप्रदेश तीर्थ स्थान एवं मेला प्राधिकरण अध्यक्ष केबिनेट मंत्री दर्जा माखनसिंह चौहान ने किया। उल्लेखनीय है कि निर्मित होने वाले डोम के लिए धर्मस्व विभाग द्वारा 30 लाख रुपए तथा सांसद महेन्दसिंह सोलंकी द्वारा संसदीय क्षेत्र विकास योजना से 15 लाख रुपये प्रदान किए गए हैं। भूमि पूजन के दौरान कलेक्टर दिनेश जैन, पुलिस अधीक्षक जगदीश डावर, भाजपा प्रदेश मंत्री क्षितिज भट्ट, भाजपा जिलाध्यक्ष अशोक नायक, नगरपालिका अध्यक्ष प्रेम जैन, नपा उपाध्यक्ष संतोष जोशी, पूर्व विधायक अरूण भीमावद, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष श्याम टेलर, भाजपा नगर अध्यक्ष  नवीन राठौर, गोपाल राजपूत, आशीष नागर, अनुविभागीय अधिकारी नरेन्द्रनाथ पाण्डेय उपस्थित थे।

- Advertisement -
दीपक अग्रवाल
दीपक अग्रवालhttps://malwanchalpost.com
प्रधान संपादक मालवांचल पोस्ट
- Advertisement -
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!
× हमसे संपर्क करें