- Advertisement -
Homeमालवाविश्व गौरैया दिवस पर पक्षियों के लिए चलाया दाना-पानी अभियान

विश्व गौरैया दिवस पर पक्षियों के लिए चलाया दाना-पानी अभियान

विश्व गौरैया दिवस पर पक्षियों के लिए चलाया दाना-पानी अभियान

दीपक अग्रवाल 9977070200

शाजापुर। विश्व गौरैया दिवस पर लालघाटी स्थित जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान परिसर में ई-गौरैया टीम द्वारा भीषण गर्मी में पक्षियों को बचाने की मुहिम के तहत पक्षियों के लिए दाना पानी अभियान की शुरुआत की गई। इस दौरान परिसर में लगे पेड़ों पर पक्षियों के लिए सकोरे लगाए गए जिनमें उनके लिए दाना और पानी रखा गया तथा नियमित दाना-पानी रखने हेतु कर्मचारियों को संकल्प दिलवाया गया। गौरतलब है कि विगत पांच वर्षों से ग्रीष्मकाल में पक्षियों की सुरक्षा के लिए संपूर्ण जिले में ई-गौरैया टीम द्वारा सामूहिक रूप से दाना-पानी अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत घर-आंगन, बालकनी, स्कूल, कार्यालयों में सकोरे रख कर पक्षियों की सुरक्षा का संकल्प दिलवाया जा रहा है। टीम के जिला संयोजक लोकेश राठौर ने अभियान की शुरुआत करते हुए कहा कि ग्रीष्मकाल के चार महीने पक्षियों की सुरक्षा के लिए विशेष प्रयास की आवश्यकता है, ताकि निरीह पक्षियों को बचाया जा सके। इस अवसर पर बीआरसीसी रजनीश महिवाल, बीएसी दीपक शर्मा, ओपी परमार, देवेन्द्र पाठक, मिशन अंकुर प्रभारी अंकिता भुजबल, जनशिक्षक अरूण शर्मा, जगदीश भावसार, दामोदर सक्सेना, एनआर पाटीदार, महेश शर्मा, महेश पाठक, अखिलेश सोनी, रवि राठौर, शेख मुकीम, दिनेश मालवीय, केआर परमार, गौरेलाल बालोदिया, आरपी भिलाला, लाखनसिंह, राजू मेहर, विजय सक्सेना, रोशन परमार, गोवर्धनलाल, मधुसूदन बैरागी आदि मौजूद थे।

- Advertisement -
दीपक अग्रवाल
दीपक अग्रवालhttps://malwanchalpost.com
प्रधान संपादक मालवांचल पोस्ट
- Advertisement -
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!
× हमसे संपर्क करें