पांच दिवसीय उर्स की धूम, आस्ताना-ए-आलिया पर पढ़ा सूफियाना कलाम
दीपक अग्रवाल 9977070200
शाजापुर। स्थानीय दायरा स्थित हजरत शाह साहब वारसी के आस्ताना-ए-आलिया पर पांच दिवसीय उर्से मुबारक की धूम मची हुई है और इसीके चलते मजारे अकदस पर दुरूद-फातेहा पढ़ी जाने के साथ ही विभिन्न धार्मिक आयोजन भी किए जा रहे हैं। मजार कमेटी के पदाधिकारियों ने बताया कि इस वर्ष आस्ताने पर 15 मार्च से उर्स की शुरूआत की गई। पहले दिन कुरआन ख्वानी और मिलाद का आयोजन किया गया। इसके बाद सद्भावना सम्मेलन हुआ जिसमें कलेक्टर दिनेश जैन, पुलिस अधीक्षक जगदीश डाबर, पूर्व कांग्रेस जिला अध्यक्ष रामवीर सिंह सिकरवार सहित हिंदू-मुस्लिम धर्म गुरू और वरिष्ठ सम्मिलित हुए। इसीके साथ प्रति रात मेहफिले कव्वाली का आयोजन किया जा रहा है जिसमें मशहूर कव्वालों के द्वारा सूफियाना कलाम पेश किए जा रहे हैं।