कांशीराम साहब की जयंती मनाई
शाजापुर । बहुजन समाज पार्टी के संस्थापक स्वर्गीय कांशीराम साहब जी की 89वीं जयंती बौद्ध विहार कॉलोनी झोंकर पर बुधवार को हर्षोल्लास से मनाई गई। इस दौरान सभी ने उनके चित्र के समक्ष पुष्प माला अर्पित कर उन्हें नमन किया।बी एल गुवाटिया जिलाध्यक्ष अजाक्स ने कांशीराम साहब के जीवन पर प्रकाश डाला। संत शिरोमणि श्री गुरु रविदास विश्व महापीठ शाजापुर जिलाध्यक्ष मुकेश परमार, भीम आर्मी जिलाध्यक्ष कांतिलाल डोंगलिया ने कहा कि उन्होंने दलितों के उद्धार, उनके हितों की लिए लड़ाई लड़ी। वह एक महान समाज सुधारक थे। उन्होंने अपना पूरा जीवन दलितों, पिछड़ों, भारत के अल्प समाज के हित में उनका स्तर ऊंचा उठाने, उनके हक की लड़ाई लड़ने के लिए व्यतीत किया। वह चाहते तो अपना सारा जीवन आराम से गुजार सकते थे, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। बाबा साहब के आदर्शों से प्रेरणा लेकर अपना पूरा जीवन बाबा साहब के अधूरे मिशन को पूरा करने में लगा दिया, दलितों के हक के लिए, उनके सम्मान के लिए, कश्मीर से लेकर कन्या कुमारी तक साइकिल यात्रा की। उन्होंने नारा दिया की वोट हमारा, राज तुम्हारा नहीं चलेगा। हक और सम्मान की लड़ाई को आगे बढ़ाने के लिए उन्होंने 14 अप्रैल 1984 को बहुजन समाज पार्टी की स्थापना की थी। लोगों की सेवा के लिए उन्होंने अपना विवाह भी नहीं किया। अपने त्याग के कारण वह अमर हैं। इस मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष अजाक्स टी आर सिसोदिया, जिला उपाध्यक्ष संतोष धोलपुरे, तहसील अध्यक्ष राहुल कटारिया, अविनाश कुण्डला, गोकुल सिंह परिहार, अनोखी लाल मंडोर, हेमराज बौद्ध, शुभम मालवीय, पीयुष पंचोली, धर्मेंद्र सोलंकी आदि मौजूद रहे।