सरस्वती शिशु मंदिर के विद्यार्थियों को पिलाई सुवर्णप्राशन की दवा
दीपक अग्रवाल 9977070200
शाजापुर। सरस्वती विद्या मन्दिर के शिशुवाटिका में पुष्य नक्षत्र के शुभ मुहूर्त में पहली बार 100 से अधिक विद्यार्थियों को सुवर्णप्राशन औषधि दी गई। सुवर्णप्राशन का सेवन संस्था प्राचार्य सुरेंद्र जोशी के द्वारा करवाया गया जो कि स्कूल के शिक्षक परिवारों की देखरेख में संपन्न हुआ। इस दौरान विद्यालय के 99 और अन्य विद्यालयों से करीबन 7 विद्यार्थियों ने सुवर्णप्राशन औषधि का सेवन किया। संस्था प्राचार्य जोशी ने बताया कि सुवर्णप्राशन औषधि देशी गाय के शुद्ध घी, स्वर्ण भस्म, शहद और गिलोय आदि आयुर्वेदिक तत्वों से निर्मित है जिसका सेवन बच्चों के सर्वांगींण विकास में सहायक है और उनके बल, तेज एवं बुद्धि को बढ़ाने के साथ-साथ उनकी रोग प्रतिरोधक शक्ति को भी मजबूत करेगा। दवाई का सेवन 0 से 16 वर्ष तक की आयु के बच्चों को करवाया जाता है। इस अवसर पर विद्यार्थी और उनके अभिभावक भी मौजूद रहे।