त्यौहारों को मिलजुलकर सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाएं -कलेक्टर
दीपक अग्रवाल 9977070200
शाजापुर। आने वाले त्यौहारों को मिलजुलकर सौहार्दपूर्ण वातारण में मनाएं। यह बात कलेक्टर दिनेश जैन ने गतदिनों संपन्न हुई शांति समिति की बैठक में कही। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष हेमराजसिंह सिसोदिया, नगरपालिका उपाध्यक्ष संतोष जोशी, पुलिस अधीक्षक जगदीश डावर, अनुविभागीय अधिकारी नरेन्द्रनाथ पाण्डेय सहित शांति समिति के सदस्य मौजूद थे। कलेक्टर ने कहा कि सभी लोग शांतिपूर्ण माहौल में समझदारी के साथ मिलजुलकर आने वाले त्यौहार मनाएं। सभी धर्मावलंबी एक दूसरे के त्यौहारों का सम्मान करें। उन्होने कहा कि जिला मुख्यालय पर एक कन्ट्रोल रूम बनाया जाएगा जिसमें आपातकालीन सेवाओं से संबंधित विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी सूचनाएं प्राप्त करनके लिए उपस्थित रहेंगे। उन्होने नगरपालिका के सीएमओ को निर्देश दिए कि पानी एवं साफ-सफाई की व्यवस्था रखें एवं जुलूस समाप्ति के बाद तत्काल सफाई का काम शुरू करें। कलेक्टर ने कहा कि उच्चतम न्यायालय के आदेश के परिपालन में भारतीय दण्ड संहिता की धारा 144 के तहत ध्वनि विस्तारक यंत्रों के उपयोग पर प्रतिबंध लगाया गया है। सभी को प्रतिबंधात्मक आदेश का पालन करना होगा। साथ ही कहा कि बच्चों की हायरसेकेण्डरी की परीक्षा भी शुरू हो गई है, इसलिए ध्वनि विस्तारक यंत्रों का उपयोग समझदारी के साथ कम वाल्यूम में करें। उन्होने कहा कि सभी लोगों को आदत डालनी होगी कि वे आमजनों, बीमार व्यक्तियों, बुजुर्गों का ध्यान रखकर ही ध्वनि विस्तारक यंत्रों का प्रयोग करें। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक डावर ने कहा कि पूरे जिले में लगभग 492 स्थानों पर तथा शाजापुर नगर में लगभग 60 स्थानों पर होली का दहन होगा, इसको लेकर मोहल्ला समितियों को गठन किया जाकर उन्हे जवाबदारी दी गई है कि वे मोहल्ले में होने वाली घटनाओं की वास्तविकता बताएं एवं लोगों को शांतिपूर्वक त्यौहार मनाने के लिए जागरूक करें। साथ ही पुलिस की सहायता भी करें। उन्होने कहा कि रंगों के त्यौहार के दौरान यदि रंग लगाने को लेकर छोटी-मोटी बात होती है तो उसमें विवाद खड़ा न करें, बल्कि आपसी सामंजस्य के साथ विवाद का हल करें। पुलिस प्रशासन की व्यवस्थाएं चुस्त-दुरूस्त रहेंगी। सभी लोग शांतिपूर्वक त्यौहार मनाने में सहयोग करें। एसपी ने बताया कि 05 मार्च को स्थानीय पुलिस लाईन में दोपहर 12 बजे सौहार्द समिति एवं ग्राम रक्षा समिति का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा इसमें स्थानीय समितियों के लोग भी शामिल हो सकते हैं। वहीं जिला पंचायत अध्यक्ष ने बिजली विभाग के अधिकारियों को त्यौहारों के दौरान निर्बाध विद्युत प्रदाय रखने के लिए कहा। नगरपालिका उपाध्यक्ष ने बताया कि सडक़ों की मरम्मत का कार्य शीघ्र ही शुरू होने वाला है। आने वाले त्यौहारों को सभी लोग हिल-मिलकर मनाएंगे। होली उत्सव समिति संयोजक चन्द्रशेखर ने होली के 05 दिवसीय त्यौहार के दौरान होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी दी। आशीष नागर ने नवरात्रि पर्व सहित अन्य त्यौहारों की जानकारी दी। मिर्जा सलीम बेग ने कहा कि मुस्लिम समाज होली के त्यौहार पर पूर्णत: सहयोग करेंगे और साथ में मिलकर त्यौहार मनाएंगे। सैय्यद साजिद अली वारसी ने 102 सालाना उर्स, मेला वारसी के आयोजन की जानकारी दी। काजी एहसानउल्ला ने शब-ए-बारात एवं माहे रमजान के त्यौहारों से अवगत कराया। इस अवसर पर मनीष सोनी, दिलीप भंवर सहित अन्य सदस्यों ने भी अपने विचार व्यक्त किए।