छात्रवृत्ति समस्या को लेकर एबीवीपी ने सौंपा ज्ञापन
शाजापुर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद महाविद्यालय ईकाई के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को बीकेएसएन महाविद्यालय में छात्रवृत्ति में आ रही समस्याओं को लेकर प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा। परिसर ईकाई मंत्री अर्जुन यादव ने बताया कि महाविद्यालय में छात्रों को छात्रवृत्ति के फॉर्म के लिए हर विषय के शिक्षक के पास हस्ताक्षर कराने जाना पड़ता है और हर शिक्षक अलग-अलग समय पर मिलते हैं और कई शिक्षक तो 1 से 2 दिन तक नहीं मिलते हैं जिससे विद्यार्थी परेशान होता है। ज्ञापन में मांग की गई कि छात्रवृत्ति की एक कमेटी बनाकर एक प्रमुख व्यक्ति को हस्ताक्षर करने का काम दिया जाए या महाविद्यालय में एक स्टॉल लगाकर एक साथ सभी शिक्षकों को उपस्थित कर छात्रवृत्ति फार्म संबंधित समस्या हल की जाए। इस मौके पर वीर जाट, पवन गुर्जर, पीयूष यादव, अनिल गुर्जर, साहिल, सार्थक राजावत, विजय पांचाल, अरविन्द सोनी, यश चौहान, लक्ष्य शर्मा, कार्तिक भावसार सहित कार्यकर्ता मौजूद थे।