- Advertisement -
Homeधार्मिकसांई मंदिर में इस बार भी 3 मार्च को नही होगा भंडारा,...

सांई मंदिर में इस बार भी 3 मार्च को नही होगा भंडारा, सांई सदाव्रत सेवा करेगी निराश्रितों के लिए भोजन शाम का शुभारंभ

सांई मंदिर में इस बार भी 3 मार्च को नही होगा भंडारा, सांई सदाव्रत सेवा करेगी निराश्रितों के लिए भोजन शाम का शुभारंभ

दीपक अग्रवाल 9977070200

शाजापुर। स्थानीय टंकी चौराहा स्थित सांई मंदिर पर इस वर्ष भी भंडारे का आयोजन नही किया जाएगा। गौरतलब है कि प्रतिवर्ष 3 मार्च को सांई बाबा के मंदिर स्थापना दिवस पर विशाल भंडारे का आयोजन किया जाता रहा है, लेकिन कोरोनाकाल से सांई मंदिर में भंडारे का स्थगित कर दिया गया। सांई मंदिर से जुड़े अरूण शर्मा ने बताया कि इस साल भी मंदिर में भंडारे का आयोजन नही होगा। जबकि इस वर्ष 3 मार्च को सांई सेवा समिति द्वारा नर सेवा नारायण सेवा के वाक्य को आगे रखते हुए प्रतिदिन मंदिर परिसर में शाम 7 से 8 बजे तक सदाव्रत सेवा शुरू की जाएगी जिसमें असहाय और निराश्रितों को भोजन करवाया जाएगा। वहीं मंदिर स्थापना दिवस पर 3 मार्च को नुक्ती का प्रसाद वितरण होगा और बाबा का श्रृंगार अभिषेक कर मंदिर को फूलों से सजाया जाएगा।


निराश्रितों को मिलेगा भरपेट भोजन
उल्लेखनीय है कि सांई मंदिर पर प्रतिवर्ष 3 मार्च को होने वाले भंडारे को समिति सदस्यों ने स्थगित कर दिया है। जबकि इस वर्ष भंडारे के स्थान पर भोजन शाम की शुरूआत की जा रही है, जिसके तहत प्रतिदिन शाम के समय निराश्रितों को पेटभर भोजन सांई के दरबार में कराया जाएगा। इस अनूठी पहल से कई जरूरतमंदों को भूखा नही सोना पड़ेगा। समिति सदस्यों ने जिले के लोगों से भी अपील की है कि वे भी यदि इस पुनीत कार्य में सहयोग करना चाहें तो कर सकते हैं।

- Advertisement -
दीपक अग्रवाल
दीपक अग्रवालhttps://malwanchalpost.com
प्रधान संपादक मालवांचल पोस्ट
- Advertisement -
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!
× हमसे संपर्क करें