- कक्षा 8वीं के छात्र-छात्राओं का विदाई एवं परीक्षा सामग्री वितरण कार्यक्रम संपन्न
शाजापुर। शासकीय माध्यमिक विद्यालय अभयपुर में बुधवार को कक्षा 8वीं के छात्र-छात्राओं का विदाई एवं परीक्षा सामग्री वितरण कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राष्ट्रपति पुरुस्कार प्राप्त प्रधानाध्यापक मनोहर राय रहे। अध्यक्षता जितेंद्र पाटीदार ने की। विशेष अतिथि के रूप में सतीश पाटीदार, किशोरसिंह पाटीदार, बाबू, चंद्रप्रकाश पाटीदार, प्रभूलाल सूर्यवंशी, पवन पाटीदार, अरुण वर्मा, वीरेंद्र पाटीदार, बीएल गोयल मौजूद रहे। सर्व प्रथम अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित किया गया। इस दौरान विशेष अतिथि सूर्यवंशी ने सभी बच्चों को अपनी और से शैक्षणिक सामग्री वितरित की। वहीं मुख्य अतिथि राय ने बच्चों को अपनी उच्च शिक्षा जारी रखने एवं बेहतर भविष्य बनाने के महत्वपूर्ण बिंदु बताए। साथ ही कड़ी मेहनत और अनुशासन में रहने की बात कही। संस्था की छात्रा कुमकुम, धापू ने 8वीं के विद्यार्थियों को पुन: स्कूल में आने और स्कूल को नही भूलने की बात कही। 8वी की छात्रा राधा ने कक्षा 6, 7 के छात्र-छात्राओं को पढ़ाई करने करने और गुरुओं का आदर करने को कहा। इस अवसर पर एलएन नागर, हेमलता कुशवाह, रीना फुलेरिया, एकता परमार, ओमप्रकाश, सुनील पाटीदार, दिलीपसिंह सहित ग्रामीण उपस्थित थे।