- Advertisement -
Homeअवर्गीकृतविकास यात्रा में प्राप्त आवेदनों का समुचित निराकरण करें-कलेक्टर

विकास यात्रा में प्राप्त आवेदनों का समुचित निराकरण करें-कलेक्टर

विकास यात्रा में प्राप्त आवेदनों का समुचित निराकरण करें-कलेक्टर

शाजापुर। सभी विभाग के अधिकारी विकास यात्रा में अपने से संबंधित प्राप्त होने वाले आवेदनों का समय पर समुचित निराकरण करें। उक्त निर्देश कलेक्टर दिनेश जैन ने विभागीय समन्वय एवं समय सीमा पत्रों की समीक्षा बैठक में दिए। इस मौके पर अनुविभागीय अधिकारी शाजापुर नरेन्द्रनाथ पाण्डेय सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे। बैठक में कलेक्टर ने निर्देश दिए कि विकास यात्रा के दौरान निराकरण के लिए लंबित रखे गए आवेदनों का समुचित निराकरण करें। साथ ही सभी विभाग के अधिकारी विकास यात्रा के दौरान किए गए लोकार्पण एवं भूमिपूजन के कार्यों की सूची तैयार कर भेजें। कलेक्टर ने महिला एवं बालिकाओं के आर्थिक सर्वेक्षण के संबंध में निर्देश दिए कि विभिन्न कार्यों के लिए महिलाओं के बैंक में खोले गए खातों की जानकारी महिला एवं बाल विकास विभाग को उपलब्ध कराएं। कलेक्टर ने शिक्षा विभाग एवं सामाजिक न्याय विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि दिव्यांगों को सहायक उपकरणों के प्रदाय के लिए शिविर लगाए। जिन लोगों के आधार कार्ड 10 वर्ष पुराने हो गए हैं, उनके अपडेशन के कार्य में तेजी लाएं। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की राशि वितरण के लिए जिन हितग्राही किसानों के बैंक खातों की ई केवायसी नहीं हो पा रही है उसके कारणों का पता लगाएं। इसके लिए ग्रामवार लिस्ट बनाकर पटवारियों को दें। ग्राम पंचायतों में आप्टिकल फाईबर कनेक्शन के संबंध में कलेक्टर ने जनपद पंचायतों के सभी सीईओ को निर्देश दिए कि वे ऑप्टिकल फाईबर से जुड़े अधिकारियों से संपर्क कर ग्राम पंचायतों में कनेक्शन करवाएं। दुरस्थ क्षेत्र की ग्राम पंचायतों को प्राथमिकता दें। सीएम हैल्पलाइन में खराब प्रदर्शन करने वाले विभागों के अधिकारियों के प्रति नाराजगी व्यक्त करते हुए अंतिम 05 डिफाल्टर अधिकारियों को नोटिस देने के लिए कहा तथा प्रतिदिन शाम को बुलाकर समक्ष में बैठकर शिकायतों का निराकरण कराने के निर्देश दिए। 21 मार्च को होने वाले महा रक्तदान शिविर के संबंध में कलेक्टर ने सभी अधिकारियों से कहा कि वे विभागीय संगठनों से चर्चा कर अधिक से अधिक लोगों को रक्तदान के लिए प्रेरित करें। माध्यमिक शिक्षा मण्डल की परीक्षाओं के संबंध में कलेक्टर ने उडऩदस्ता बनाकर जांच करवाने के लिए भी कहा। साथ ही अधीक्षण यंत्री विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारी सुनील पटेल से भी कहा कि परीक्षाओं के दौरान विद्युत प्रदाय निर्बाध रखें। साथ ही सभी अनुविभागीय अधिकारियों को कलेक्टर ने निर्देश दिए कि ध्वनि प्रदूषण के संबंध में धारा 144 के तहत जारी किए गए आदेश का पालन सुनिश्चित कराएं। निपानिया करजु में प्रधानमंत्री सडक़ योजना के तहत निर्माणाधीन पुलिया का कार्य अपूर्ण रहने पर कलेक्टर ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि विभाग जिले के सभी अपूर्ण कार्यों को समय पर पूरा कराएं। कृषि उपसंचालक को कलेक्टर ने निर्देश दिए कि गेहूं की फसल कटने के बाद पराली जलाने की अनेक घटनाएं पिछले साल हुई हैं। अत: अभी से निवारण के लिए आदेश जारी करें। साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में भी पराली नहीं जलाने के संबंध में व्यापक प्रचार-प्रसार करते हुए किसानों को जागरूक करें।
एक युद्ध नशे के विरूद्ध, की कार्य योजना बताई
बैठक में महिला एवं बाल विकास प्रभारी कार्यक्रम अधिकारी नीलम चौहान ने बच्चों, अवैध तस्करी के बीच और मादक द्रव्यों के सेवन की रोकथाम के लिए श्एक युद्ध नशे के विरूद्ध, की संयुक्त कार्ययोजना से अवगत कराया। बैठक में कलेक्टर ने अनुविभागीय अधिकारियों एवं शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे स्कूलों, कोचिंग संस्थानों, छात्रावासों, प्रशिक्षण केन्द्रों, बच्चों के पार्क आदि के आसपास शराब एवं अन्य बिक्री प्रतिबंधित दवाओं, गुटखा, तंबाकू, बीड़ी, सिगरेट आदि विक्रय के विरूद्ध मुहिम चलाएं। एच शेड्यूल्ड ड्रग्स विक्रय करने वाले कैमिस्ट की दुकान पर कैमरा लगवाने एवं विक्रय की गई दवाईयों का डाटा रखने के लिए ड्रग इस्पेक्टर के माध्यम से कार्रवाई करें। जिले में ऊर्जा साक्षरता के संबंध हासिल उपलब्धियों को चित्रित करते हुए तैयार किए गए कैलेण्डर का वितरण बैठक में सभी विभागों के अधिकारियों को किया गया। कलेक्टर ने अधिकारियों से कहा कि वे ऊर्जा साक्षरता के लिए अधिक से अधिक पंजीयन कराएं।

- Advertisement -
दीपक अग्रवाल
दीपक अग्रवालhttps://malwanchalpost.com
प्रधान संपादक मालवांचल पोस्ट
- Advertisement -
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!
× हमसे संपर्क करें