जिले में सशस्त्र सेना झण्डा दिवस में लक्ष्य से अधिक राशि एकत्र करने पर सम्मान
दीपक अग्रवाल 9977070200
शाजापुर। जिले द्वारा सशस्त्र सेना झण्डा दिवस 07 दिसम्बर 2020 में लक्ष्य से अधिक धनराशि का योगदान करने पर राज्यपाल मंगुभाई पटेल की ओर से जिला सैनिक कल्याण अधिकारी उज्जैन कमाण्डर नगेशचन्द्र मालवीय द्वारा कलेक्टर दिनेश जैन को प्रशंसा पत्र एवं ट्रॉफी भेंट की गई। उल्लेखनीय है कि शाजापुर जिले ने सशस्त्र सेना झण्डा दिवस 07 दिसम्बर 2020 में दिए गए लक्ष्य राशि 2 लाख 75 हजार रुपए से अधिक राशि 3 लाख 9 हजार रुपए 112 प्रतिशत का योगदान दिया है। विदित है कि सशस्त्र सेना झण्डा दिवस की यह राशि भूतपूर्व सैनिक, उनकी विधवाओं एवं उनके आश्रित परिवार की सहायता एवं अन्य कई कल्याणकारी योजनाओं के लिए उपयोग में ली जाती है। कलेक्टर ने कहा कि जिले के अधिकारियों के सहयोग से लक्ष्य से अधिक राशि एकत्रित की गई है, इसके लिए सभी बधाई के पात्र हैं। उन्होने कहा कि दी गई राशि देश सेवा में लगे सैनिकों के कल्याण के लिए उपयोग में ली जाती है, इसलिए सभी का दायित्व एवं कत्र्तव्य है कि वे अधिक से अधिक राशि दें। उल्लेखनीय है कि शाजापुर कलेक्टर के नेतृत्व में वर्ष 07 दिसम्बर 2022 सशस्त्र सेना झण्डा दिवस के अवसर पर जिले के लक्ष्य के विरूद्ध 14 लाख रुपए से अधिक की राशि एकत्रित की गई है।