एसपी डाबर की दरियादिली से घायलों को मिला समय पर उपचार
दीपक अग्रवाल 9977070200
शाजापुर। सडक़ हादसे में घायल हुए चार लोगों को पुलिस अधीक्षक जगदीश डाबर ने अस्पताल पहुंचाया। शनिवार रात तराना मक्सी रोड पर ग्राम बघेरा के पास दो बाइकों की आपस में टक्कर हो गई थी जिसमें बाइक सवार चार लोग घायल हो गए। इसी दौरान वहां से निकल रहे शाजापुर जिले के एसपी जगदीश डावर की नजर जब घायलों पर पड़ी तो उन्होंने अपना वाहन रोककर चारों घायलों को मक्सी अस्पताल में भर्ती करवाया। जानकारी के अनुसार बघेरा निवासी दासूराम परमार और उसका बेटा राकेश बाइक से घर लौट रहे थे तभी उज्जैन निवासी जीवन और उनके बड़े भाई मोहन की बाइक से टक्कर हो गई। टक्कर में बाइक पर सवार चारों घायल हो गए। उसी समय वहां से गुजर रहे शाजापुर एसपी ने मानवता दिखाते हुए चारों को मक्सी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद तीन घायलों को शाजापुर जिला अस्पताल और एक गंभीर घायल दासूराम परमार को देवास रैफर कर दिया।
एसपी डाबर की मदद से मिला समय पर इलाज
रात के समय बघेरा के पास दो बाइकों की टक्कर में चार लोग घायल हो गए। इस दौरान पुलिस अधीक्षक डाबर का निकलना हुआ तो उन्होने तुरंत ही मसीहा बनकर अपना वाहन रोक कर घायलों की सुध ली। एसपी ने अपने वाहनों से सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया और इस तरह पुलिस अधीक्षक की मानवता के कारण चारों घायलों को समय पर इलाज मिल सका।