उमराह से लौटने पर काजी का किया स्वागत
दीपक अग्रवाल 9977070200
शाजापुर। उमराह की मुकद्दस यात्रा से लौटे काजी एहसानउल्लाह का जिला अभिभाषक संघ द्वारा स्वागत किया गया। गतदिनों एडव्होकेट एवं काजी एहसानुल्लाह उमराह करने मक्का-मदीना गए थे, जिनके शाजापुर वापस लौटने पर शनिवार को अभिभाषक संघ के द्वारा पुष्पमाला पहनाकर स्वागत-सत्कार किया गया। इस दौरान एडवोकेट मदन लाल पांडे,एडवोकेट कृष्णकांत कराडा, एडवोकेट राम शर्मा, एडवोकेट सईद पठान सहित अभिभाषक मौजूद थे।