नगर में गूंजे संत गाडगे जी महाराज के जयकारे
दीपक अग्रवाल
9977070200
शाजापुर। देवतवाल समाज द्वारा संत श्री गाडगे महाराज की 147वीं जयंती मनाई गई। इस दौरान समाजजनों के द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर श्रद्धासुमन अर्पित किए। वहीं समाज के बच्चों ने भी मंच के माध्यम से अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। आयोजन की शुुरूआत वजीरपुरा स्थित समाज की धर्मशाला से हुई, जहां वरिष्ठ समाजजनों ने संत गाडगे जी महाराज की पूजा-अर्चना की। इसके बाद शहर में चल समारोह निकाला गया जो नगर के विभिन्न मार्गों से होता हुआ पुन: धर्मशाला पहुंचकर संपन्न हुआ। चल समारोह में बालिकाएं, महिलाएं भी थी जो जो सिर पर कलश रख शामिल हुई। चल समारोह का विभिन्न स्थानों पर पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया। धर्मशाला पहुंचने पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों ने एक से बढक़र एक प्रस्तुति दी। इस पर समाजजनों द्वारा बच्चों को सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम में समाज के अध्यक्ष सुनील देवतवाल ने कहा कि हमारे वरिष्ठों के मार्गदर्शन और उनके नेतृत्व में समाज का विकास हुआ है, जिसे निरंतर रखना और शिक्षा की दिशा में अग्रसर होना हम सभी की जवाबदारी है। खासकर युवाओं की अहम भूमिका है, जो न सिर्फ विकास की धारा को निरंतर जारी रखेंगे बल्कि आने वाली पीढिय़ों के लिए भी एक मिसाल कायम कर सकते हैं। उन्होने युवाओं से आह्वान किया कि आने वाली पीढिय़ों के लिए अपनी भूमिका का निर्वहन करें। इस अवसर पर समाज के निर्वाचित अध्यक्ष सुनील देवतवाल, पटेल शैलेंद्र चौहान, बाबूलाल देवतवाल, प्रदीप डाबी, शिव देवतवाल, विवेक चौहान, सुमित डाबी, विनोद देवतवाल, सुभाष चंदेल, संजू चौहान, आकाश सोलंकी सहित बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित थे।