यत्र, तत्र, सर्वत्र गूंजेगा जय, जय श्रीआदिनाथ का शंखनाद
विशाल वाहन रैली के साथ होगा पांच दिवसीय प्रतिष्ठा महोत्सव का श्रीगणेश
दीपक अग्रवाल
शाजापुर। जिसका हमें था इंतजार, जिसके लिए हम थे बेकरार, वो घड़ी आ गई, आ गई। कुछ इसी तरह के भावों को लेकर सकल जैन समाज द्वारा कल शहर की सडक़ों पर विशाल वाहन रैली के रूप में जय-जय श्रीआदिनाथ के जयघोष के साथ श्री सिद्धांचल वीरमणी तीर्थधाम के भव्य प्रतिष्ठा महोत्सव का श्रीगणेश किया जाएगा। वाहन रैली संयोजक मंगल नाहर ने बताया कि श्रीमद्विजय आचार्य वीररत्न सूरीश्वरजी महाराजा की शुभ प्रेरणा से निर्मित श्रीसिद्धांचल वीरमणी तीर्थधाम पर परमात्मा का ऐतिहासिक प्रतिष्ठा महोत्सव 24 फरवरी से 01 मार्च तक विराट रूप में आयोजित किया जाएगा जिसकी शुरुआत कल 24 फरवरी शाम 4 बजे नगर में सकल जैन समाज की भव्य वाहन रैली के रूप में होगी। सकल जैन समाज अध्यक्ष सपन जैन तथा तीर्थधाम ट्रस्ट अध्यक्ष लोकेन्द्र नारेलिया के निर्देशानुसार आयोजित उक्त वाहन रैली में श्वेतांबर, दिगंबर, स्थानकवासी, ओसवाल तथा पोरवाल सहित सकल जैन समाज के पुरूष, महिला और युवा वर्ग अपने-अपने वाहनों के साथ शामिल होंगे। वाहन रैली के साथ ही विराट प्रतिष्ठा महोत्सव की शुरुआत भी हो जाएगी जो अगले पांच दिनों तक विभिन्न धार्मिक, सामाजिक आयोजनों के रूप में नगर के लिए अविस्मरणीय समारोह के रूप में सम्पन्न होगी। वाहन रैली के सफल सुचारू संचालन हेतु श्रीसिद्धांचल वीरमणि तीर्थधाम सेवा समिति व जैन युवक महासंघ के सभी सदस्य व्यवस्था संभालेंगे।
वाहन रैली का मार्ग
वाहन रैली सहप्रभारी मयंक जैन ने बताया कि प्रतिष्ठा महोत्सव के शुभारंभ पर आयोजित वाहन रैली लालघाटी स्थित श्रीसिद्धांचल वीरमणी तीर्थधाम से प्रारंभ होकर पाइंट चौराहा, फव्वारा चौराहा, टॉकीज चौराहा, नई सडक़, आजाद चौक, किला रोड़, धानमंडी चौराहा, हाट मैदान, महूपुरा, धोबी चौराहा, टंकी चौराहा तथा पाइंट चौराहा होते हुए पुन: वीरमणि तीर्थधाम पर पहुंचकर सम्पन्न होगी।